भाजपा नागनाथ और कांग्रेस सांपनाथ दोनों अम्बेडकर विरोधी-विजय शंकर नायक

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भाजपा नागनाथ और कांग्रेस सांपनाथ है। दोनो पार्टियां अम्बेडकर विरोधी है। सिर्फ दलित शोषित वंचित समाज के वोट लेने के लिए बाबा साहब को माल्यार्पण कर खोए जनाधार को प्राप्त करने की होड़ मे लगे है।

देश रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची कि डोरंडा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर झारखंडी सूचना अधिकार मंच एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान मे केंद्रीय अध्यक्ष विजय शंकर नायक एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष राजु महतो के संयुक्त नेतृत्व मे माल्यार्पण किया गया।

माल्यार्पण के पश्चात झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह आदिवासी मूलावासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने बाबा साहब अंबेडकर के 134वीं जन्मदिन अवसर पर माल्यार्पण कर आम्बेडकर चौक कर संबोधित करते हुए उक्त बाते कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की बात कहती है। उनके गृहमन्त्री अमीत शाह ने संसद में अम्बेडकर के नाम को अपमानित करने का काम किया। दुसरी ओर कांग्रेस ने बाबा साहब को संविधान सभा मे जाने से रोकने के लिए उनके नेता कहते थे कि बाबा साहब के लिए सभी दरवाजा तो बदं रहेगा ही, उनके लिए खिडकी भी बंद किया जाएगा, ताकि बाबा साहब को संविधान सभा मे जाने से वंचित किया जा सके। भारत रत्न से वंचित किया गया। अम्बेडकर विरोधी पार्टीयो को मल्यार्पण करने का नैतिक अधिकार नही है।

इस अवसर पर आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि बाबा साहब के सपनो को पुरा करने के लिए हमसभी सदैव उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का कार्य करेगें। माल्यार्पण करने वालो मे इकबाल हसन, अजय नाग, मंटु राम, गोपाल महतो, विनीता खलखो, एरन कच्छप, गणेश रवि समेत झारखंडी सूचना अधिकार मंच एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *