56 मोबाइल धारकों को पुलिस ने लौटाया उनकी अमानत
मुश्ताक खान/मुंबई। विनोबा भावे नगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक क्षीरसागर के मार्गदर्शन में साइबर सेल और डिटेक्शन विभाग के अधिकारियों एवं उनके मातहत टीम ने महज तीन महीनों में लापता और चोरी हुए कुल 136 मोबाइल फोन की गुत्थी को सुलझा लिया है। इतना ही नहीं इनमें 56 मोबाइल धारकों का पता लगा कर उनकी अमानत उन्हें लौटा दिया है, बाकी की तालाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 से लेकर अब तक लापता और चोरी हुए कुल 136 मोबाइल फोन का पता लगाने में विनोबा भावे नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक क्षीरसागर के मार्गदर्शन में साइबर सेल और डिटेक्शन की टीम ने इनमें से कुल 56 मोबाइल धारकों को पुलिस स्टेशन में बुलाकर उन्हें उनकी अमानत सौंपी दी है।
गौरतलब है कि इन 56 मुंबईकरों में से कई ऐसे भी नागरिक थे, जो आर्थिक तंगियों के कारण अब तक दूसरा मोबाइल नहीं खरीद सके थे। इनमें दो महिलाओं का भी समावेश है। इसके अलावा एक सख्स ऐसा भी था, जो मोबाइल गुम होने के बाद से अब तक अपने डेटा को लेकर बेहद चिंतित था।
वह शख्स पिछले दो महीनों से अपने डेटा को जहां तहां से जुटाने की कोशिशें में लगा था। पुलिस ने ऐसे 56 लोगों को उनकी अमानत मोबाइल लौटाते हुए सावधानी बरत की हिदायत भी दी है। वहीं मोबाइल मिलने पर सभी के चेहरे पर खुशी देखी गई और सभी ने पुलिस टीम का आभार माना।
Tegs: #Police-solved-136-mobiles
66 total views, 3 views today