ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बीते 12 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व् आसपास के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर तेनुघाट के पहाड़ी शिव मंदिर, आई टाइप कॉलोनी हनुमान मंदिर, घरवाटांड़ मंदिर, सरहचिया मंदिर, तेनुघाट बड़ा चौक मंदिर, चांपी मंदिर, उलगड्डा मंदिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरो में पूजा अर्चना की गयी। प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर तेनुघाट स्थित पहाड़ी शिव मंदिर, आई टाइप कॉलोनी हनुमान मंदिर में पुजारी राजीव कुमार पांडेय सहित अन्य पुजारी के मार्गदर्शन में संध्याकालीन आरती की गयी, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर जय हनुमान, बजरंगबली की जयकारा से सारा वातावरण गूंज रहा था।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उपस्थित सभी राम भक्तों ने एक स्वर से जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है, बजरंगी के नाम जिनकी पहचान है, संकट मोचन वह वीर हनुमान है। जय श्रीराम, जय जय वीर हनुमान के नारे बुलंद किए गए। पूजा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सैकड़ो भक्तजनो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
109 total views, 4 views today