नावाडीह के भलमारा में अखिल विश्व गायत्री परिवार की बैठक में व्यवस्था समिति का गठन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के भलमारा स्थित शांतिवन गायत्री मन्दिर में 12 अप्रैल को अखिल विश्व गायत्री परिवार की आवश्यक गोष्ठि का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बोकारो जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने की।

बैठक का मुख्य विषय व्यवस्था समिति के गठन की रही। इस अवसर पर सर्वसम्मति से 11 सदस्यो का चयन किया गया। गठित समिति में मनोज महतो अध्यक्ष, डलेश्वर को सचिव, राहुल महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त 8 सदस्यो का चयन किया गया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युग परिवर्तन की बेला सन्निकट हैं। हम सभी परिजनों को गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयार हो जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुदेव ने स्पष्ट शब्दों में कहा हैं कि वर्ष 2026 का युग प्रज्ञायुग होगा। ऐसे में गायत्री परिवार इन दिनों माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी सह अखण्ड-ज्योती शताब्दी वर्ष की सफलता के लिये बोकारो जिले के सभी प्रखण्डों में नियमित साधना, उपासना की व्यवस्था बनाये हुये हैं।

जगह जगह 5 कुण्डीय गायत्री-यज्ञ हो रहा हैं। विभिन्न प्रकार के संस्कार नि:शुल्क करवाये जा रहे है। साथ हीं जनमानस को सतकर्म करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से सुरेश महतो, नारायण चौधरी, धीरज कुमार, नीरज महतो, लखन नायक, सरस्वती देवी, पुरेन्द्र वर्णवाल, राहुल महतो, लखन महतो आदि परिजनों की उपस्थिति रही।

 165 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *