गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित एक दैनिक अखबार की 25वीं वर्षगांठ पर 12 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाजीपुर और सारण के साहित्यकार सह पत्रकार अवध किशोर शर्मा को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार के हाजीपुर स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान साहित्यकार सह पत्रकार अवध किशोर शर्मा को वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल एवं नगर पार्षद विजय कुमार लाला ने अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उक्त दैनिक अखबार के हाजीपुर में स्थापित मॉडम कार्यालय में लंबे समय तक जिला रिपोर्टर के रुप में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।
इस मौके पर सारण जिला के हद में सोनपुर के पत्रकार शंकर सिंह के अलावा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित जिले के विभिन्न अनुमंडलों एवं प्रखंडों के पत्रकारों को विधायक सिद्धार्थ पटेल एवं वार्ड पार्षद विजय कुमार लाला ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में शर्मा सहित चंद्रभूषण सिंह शशि, अभिषेक शाश्वत, रविकांत सिंह, छायाकार हर्ष राज, सुनील कुमार सिंह संतोष, दिलीप सिंह, सुरेश चौबे, रमेश कुमार सिंह, अरविंद विप्लवी, मनीष कुमार, शशि कुमार आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक पटेल ने केक काटकर एवं पत्रकारों को स्वयं अपने हाथों से केक खिलाकर रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित व्यवहार न्यायालय हाजीपुर के अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर, मनोज कुमार उक्त दैनिक अखबार के वैशाली जिला प्रभारी रविशंकर शुक्ला, चंद्रभूषण सिंह शशि और जिला विज्ञापन प्रभारी सुशील वर्मा के प्रति पत्रकार सह साहित्यकार शर्मा ने आभार प्रकट किया।
102 total views, 1 views today