एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार रानीबाग में अवैध रूप से रखे कोयले की सूचना के बाद 11 अप्रैल को छापामारी अभियान बेरमो सीओ संजीत कुमार द्वारा किया गया। इसमें 76.43 टन कोयला बरामद किया गया। जप्त कोयला को सीसीएल ढोरी के पांच नंबर स्थित अमलो क्रशर में दो ट्रेक्टर तथा एक हाईवा के मदद से पहुंचाया गया।
बताया जाता है कि कोयले के अवैध धंधेबाजो द्वारा चोरी का कोयला कई जगह छोटा छोटा डोपू बनाकर रखा गया था। जिसे जेसीबी मशीन की मदद से एक जगह जमाकर ट्रेक्टर तथा हाईवा में लोड किया गया। छापामारी अभियान में बेरमो थाना एवं सीसीएल सुरक्षा गार्ड भी शामिल थे। इस अभियान में दो साईकिल भी जप्त किया गया जिसमें कोयला लोड था।
मौके पर सीआईएसएफ बी कम्पनी इंचार्ज एके सिंह, क्राइम विभाग के एसके खरवान, क्यूआर टीमे से सहायक अवर निरीक्षक एस. बी. मिश्रा, अजय मंडल, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह, अमलो प्रभारी कन्हैया तिवारी, हवलदार धनेश राम, अनाम वारिश, मानिक दिगार, गौतम तिवारी, होम गार्ड जवान जितेन्द्र रजक आदि उपस्थित थे।
53 total views, 1 views today