मृतक के परिजन को मिलेगा 19 लाख नगद व् ठेका कम्पनी में नियोजन का लाभ
वार्ता के बाद प्लांट गेट से उठा मृतक मजदुर का शव, सीओ ने दी जानकारी
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के अंदर हुए 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुईयां की कार्य के दौरान मौत के बाद परिजनों का हंगामा व प्लांट गेट जाम आंदोलन समाप्त करने को लेकर बेरमो के अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह 11 अप्रैल को लगभग दो बजे दोपहर प्लांट गेट पहुंचे। सीओ ने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरीया, उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, एसपीएम एचआर सुनील कुमार आदि डीवीसी अधिकारियों एवं ठिकेदार के साथ समझौता वार्ता की। वार्ता में मृतक के परिजन को बीमा सहित कुल 19 लाख रुपया देने पर सहमति बनी।
जिसमें दाह संस्कार के लिए तत्काल 50 हजार रुपया दिया गया। इसके अलावे मृतक के आश्रित को के. आर. कंस्ट्रक्शन कंपनी अपनी अधीनस्थ वार्षिक रख रखाव (एएमसी/आर्क) में नियोजन प्रदान करेगी।
बीमा राशि का भुगतान
वार्ता में कहा गया कि बीमा की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए के. आर. कंस्ट्रक्शन कंपनी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करेगी। आश्रित परिवार से इस सम्बंध में किसी प्रकार की राशि नही ली जाएगी। आर्थिक सहायता हेतु मुआवजे के रुप में कंस्ट्रक्शन कंपनी मृतक के आश्रित को एक मुस्त 4,50,000 रुपया भूगतान करेगी। साथ ही साथ जिस कार्य मे मृतक नियोजित था, उस अवधी (दो माह) का वेतन के. आर. कंस्ट्रक्शन कम्पनी परिजन को देगी।
वार्ता में मुखिया बबलू सिंह, अमित घासी, चंद्रदेव घासी, भाजपा नेता श्रवण सिंह, महिला नेत्री सीमा देवी महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, रितलाल महतो, सदन सिंह, प्रिंस सिंह, बालेश्वर यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today