संवाददाता/ मुंबई। घाटकोपर (Ghatkopar) के हिंदी विद्या प्रचार समिति का 81वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishn Janmashtami) के पावन अवसर पर मनया गया। इस अवसर पर समिति के मानद मंत्री डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा का जो बीज श्रद्धेय स्व. श्री नंद किशोर सिंह जयरामजी ने बोया था, वह आज विशाल वट वृक्ष बन चुका है। इसे आरजे कॉलेज (R.J College) के नाम से जाना जाता है।
देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई के घाटकोपर में हिंदी विद्या प्रचार समिति (एचवीपीएस) के मानद मंत्री डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि आर जे कॉलेज व इंद्रदेव सिंह इंटरनेशनल सीबीएसई हाईस्कूल का कुशलतापूर्वक संचालन कर रही है। कुशल प्रबंधन एवं योग्य प्राध्यापकों ने निर्देशन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान किया जा रहा है।
संस्थाओं से प्रशिक्षित विद्यार्थीगण समाज एवं देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। एचवीपीएस कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा कानून के क्षेत्र में भी विद्यार्थी समाज के जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक एवं देशभक्तिपरक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गई।
योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की आरती एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस समारोह में समाजसेवी एवं उद्योगपति शारदा प्रसाद सिंह, लालता प्रसाद सिंह, डॉ. बीपी पांडेय, नवभारत के संपादक बृजमोहन पांडेय, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली जैसे अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह ने किया एवं आभार उप प्राचार्य डॉ. हिमांशु दावड़ा ने व्यक्त किया।
416 total views, 2 views today