पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर गिरोह का चार सदस्य-एसडीपीओ

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा 9 अप्रैल को प्रेस वार्ता की गयी।

तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीते माह 24 मार्च को रात्रि जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह से पिकअप बोलोरो सवारी गाड़ी संख्या JH11N/1064 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इससे पूर्व बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा आदि क्षेत्र में घटना के उद्भेदन और संलिप्त अपराध कर्मी की गिरफ्तारी और वाहन के बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

विशेष टीम द्वारा एक वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी गई पिकअप वाहन के साथ अन्य वाहन को भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल चार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई है। इनके बयान के आधार पर अन्य जगहों पर छापामारी की जा रही है। एसडीपीओ के अनुसार जप्त सामानों में पिकअप बोलोरो, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल जप्त किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी में बिहार के गया रहिवासी रॉकी रंजन कुमार, निरंजन कुमार और दीपक कुमार उर्फ अन्नू तथा झारखंड के चतरा रहिवासी राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गई है।बताया कि उक्त छापामारी दल में नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, बिपिन कुमार महतो, शमीम अंसारी, मिथलेश कुमार के साथ अन्य सहस्त्र बल शामिल थे।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *