एन. के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन कोयला उत्पादन के साथ सीसीएल कॉलोनी व परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर दो करोड़ की लागत से 300 सीसीटीवी कैमरा लगाएगा।
उक्त बातें सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक गौतम महंती ने 9 अप्रैल को दी। उन्होंने बताया कि सीसीएल ढोरी एरिया की विभिन्न कॉलोनीयों में लगाए गए सीसीटीवी को रिफ्रेश करते हुए कोयला उत्पादन एरिया सहित विभिन्न स्थानों में 300 सीसीटीवी कैमरा स्टॉल करने की योजना बनाईं गई है। एरिया व आसपास के बाजार क्षेत्र में दो चलायमान फागिंग को लेकर कॉलोनीवासियों को मच्छरों से बचाव करने के लिए दो ट्रक वाहन मंगवाया जा रहा है।
इससे धूल उड़ने वाली जगह सहित फुसरो बाजार व आसपास क्षेत्र में फागिंग की जाएगी। इसके अलावा खुले ओबी डंप में घास लगवाई जाएगी। महंती ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के अमलो तथा तारमी रेलवे साइडिंग में कोल वाशिंग की जाएगी। जिससे ट्कों से गंदगी-प्रदूषण को फाग के द्वारा उड़ने से रोकेंगे तथा हवा में पहुंचे डस्ट को हायरिंग व्यवस्था से रोकने का काम किया जाएगा। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय चौक ढ़ोरी के समीप पानी फाग की व्यवस्था की जाएगी।
कहा का गर्मी को देखते हुए सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के कमंचारियों तथा कॉलोनी वासियो को पेयजल की व्यवस्था में सुधार करते हुए सीसीडी के फिल्टर वाटर टंकी सफाई की जाएगी। बताया कि लाइटिंग की कमी के कारण कोयला स्टॉक में कोयला के साथ रात में पत्थर ज्यादा आ जाता है। इस कारण कोयला स्टॉक तथा कोयला स्टॉक स्थल में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। वही आकाशीय विद्युत थंडरिंग का भय बना रहता है। इसकी रोकथाम का भी प्रयास किया जा रहा है।
64 total views, 1 views today