तिरहुत रेंज के चार जिले के 40 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को किया गया सम्मानित
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बालिगांव थाना परिसर में शहीद दरोगा पशुपतिनाथ सिंहा की 65वां शहीद दिवस समारोह 9 अप्रैल को मनाई गई। थाना परिसर में वैशाली जिले के वरीय अपर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अबू जफर इमाम ने दिवंगत सिंहा के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी।
इस मौके पर स्मारक समिति के सचिव के के कौशिक, महुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमारी दुर्गा शक्ति, बालिगांव थानाध्यक्ष दुखित महतो, मुखिया राम एकबाल चौरसिया समेत दर्जनों गणमान्य जनों ने माल्यार्पण किया। समारोह में तिरहुत रेंज के वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले से आए 40 पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को पशुपतिनाथ सिंहा वीरता मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र वरीय अपर पुलिस उपाधीक्षक ने देकर उन्हें सम्मानित किया।जिन्होंने अपने अपने कार्यरत क्षेत्र में साहसिक कार्य किए थे।
इस अवसर पर पशुपतिनाथ सिंहा मेमोरियल ट्रस्ट बालिगांव के तत्वाधान में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जहां सचिव रमेश दास गोस्वामी के देखरेख में शहीद सिंहा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर एक समारोह का आयोजन समाजसेवी किशलय किशोर की अध्यक्षता में हुई।
मालूम हो कि दिवंगत पशुपतिनाथ सिंहा तत्कालीन थानाध्यक्ष पातेपुर वर्ष 1959 के 8 अप्रैल को बालिगांव में डकैतों से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने 9 अप्रैल को दम तोड़ दिए थे। उसी समय से यहां के ग्रामीणों द्वारा उनकी बलिदान को प्रति वर्ष याद किया जाता हैं।
समारोह में ट्रस्ट के सचिव रमेश दास गोस्वामी ने कहा कि शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वाले की बाकी यही निशा होगा। उन्होंने स्व. सिंहा की वीरता की चर्चा विस्तार से करते हुए उपस्थित जनों से उनके कर्तव्यों से प्रेरणा लेने की अपील की।
समारोह में पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के अलावा लेफ्टीनेंट डॉ सुंदर दास शास्त्री, साध्वी सुचिता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश राय, मो. जैकी, मो. मुन्ना, ट्रस्ट के प्रधान संयोजक अधिवक्ता महेश कुमार पंडित, कोषाध्यक्ष राजेश्वर कुमार राजू, भाजपा वैशाली जिला उपाध्यक्ष कपलेश्वर राय, रजनीश रंजन, मो. असलम सिद्दीकी, डॉ शमीम आदि उपस्थित थे।
151 total views, 13 views today