प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सादात अनवर ने 9 अप्रैल की संध्या अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पाया कि अबुआ आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभुकों को तृतीय किस्त प्राप्त होने के बाद भी 2196 लाभुकों ने लिंटल स्तर तक का कार्य पूरा नहीं किया है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 10 दिनों में प्रगति रिपोर्ट लाते हुए आवास पूर्ण कराने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को द्वितीय किस्त देने में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना की प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद भी 5337 लाभुकों ने प्लिंथ स्तर का कार्य पूरा नहीं किया है। इस पर डीडीसी ने 15 दिनों में प्रगति लाने के लिए कार्रवाई करने तथा द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुको के विरुद्ध लिंटल स्तर के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया।
जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला के हद में बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा और बलियापुर में योजना की स्वीकृति और प्रथम किस्त में काफी अंतर है। साथ ही 2021 लाभुकों को अबतक प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। इसमें बाघमारा, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर और निरसा प्रखंड में काफी धीमी प्रगति है।
इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।
50 total views, 1 views today