अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर के शाहपुर स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर परिसर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की सोनपुर प्रखंड इकाई के तत्वावधान में 9 अप्रैल को सामूहिक यज्ञोपवीत कराया गया। इस आयोजन में एक्स 108 बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार किया गया।
बताया जाता है कि इस तरह का आयोजन सोनपुर में पहली बार किया गया है। इस सामूहिक उपनयन संस्कार में सभी नियमों का पालन किया गया। पूरी तरह वैदिक रीति -रिवाज से ब्राह्मण पुरोहितों ने इस सनातन संस्कार परंपरा का निर्वहन किया और कराया।
यहां आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार की शोभा देखते ही बनती थी। हजारों नगरवासी व ग्रामवासी इसके गवाह बनें। बाबा हरिहरनाथ के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री बताते हैं कि सोनपुर में इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म को माननेवाले को आगे भी इसी तरह का आयोजन करने की प्रेरणा मिली है।
62 total views, 1 views today