डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस ले सरकार-भाकपा-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि महंगाई की चक्की में पिस रही जनता की जले पर नमक छिड़कने जैसा है। इस मूल्यवृद्धि से आवश्यक सामग्री की महंगाई और बढ़ेगी। अतः सरकार को अविलंब इस मूल्यवृद्धि को वापस ले लेना चाहिए।
उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 8 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि महंगाई रोकने के वादे को लेकर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में सबसे अधिक महंगाई बढ़ाने वाली सरकार बन गई है। केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में डीजल 2 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल 2 रूपये प्रति लीटर एवं घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रूपए प्रति सिलिंडर मूल्यवृद्धि की गई है।
इस मूल्यवृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले नेता सिंह ने कहा कि पहले से ही कमर तोड़ महंगाई से परेशान जनमानस पर यह मूल्यवृद्धि असहनीय प्रहार है। इस मूल्यवृद्धि से आवश्यक सामग्री से लेकर किराया तक में वृद्धि होगी, जो जनता के लिए असहनीय होगा। सरकार को इसे अविलंब वापस ले लेना चाहिए।
61 total views, 1 views today