एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गांधी मेमोरियल क्लब द्वारा बीते 7 अप्रैल की देर रात बोकारो जिला के हद में चार नंबर के रथ मंदिर के समीप 35वीं श्रीश्री चैत्र रामनवमी अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास क्षेत्रों से कुल सात अखाड़ों ने भाग लिया।
आयोजित रामनवमी अखाड़ा में नवरत्न अखाड़ा, संघर्ष अखाड़ा, रामचंद्र अखाड़ा, गांधी मेमोरियल क्लब अखाड़ा, बहादुर अखाड़ा, बजरंग अखाड़ा एवं जगरनाथ अखाड़ा ने इस दौरान एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। जहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे अखाड़ों को कप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, बेरमो के प्रखंड विकास आदि।
पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीसीएल बोकारो एवं करगली के एरिया फाइनेंस ऑफिसर जी. चौबे, श्रमिक नेता सुजीत घोष, कांग्रेसी सुबोध सिंह पवार, समाजसेवी अनील अग्रवाल, मुन्ना सिंह, सनत कुमार, अजय हांडी, बेरमो दक्षिणी मुखिया पुष्पा देवी, पंसस रूमा देवी, पूर्व मुखिया गायत्री देवी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय जज की भूमिका में मोहन रात्रे, हरिश्चंद्र कुमार की टीम थे।
कार्यक्रम का संचालन देव कुमार,सूरज कुमार ने किया। यहां गांधी मेमोरियल क्लब आयोजन समिति के शिवा पासवान, वासुदेव करमाली, अजय रवानी, अर्जुन सिन्हा, प्रमोद रवानी, दीपक सिन्हा, गौतम गुप्ता, अजय बरनवाल, जय रवानी आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रामभक्त महिला पुरुष मौजूद थे।
67 total views, 1 views today