टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना इलेक्ट्रिकल टीम

संतोष प्रकाश व् राहुल मिश्रा के शानदार प्रदर्शन से मिली कामयाबी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम सोनपुर में चल रहे टी-20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीते 7 अप्रैल को इलेक्ट्रिकल बनाम आरपीएफ के बीच खेला गया। फाइनल मैच में संतोष प्रकाश और राहुल मिश्रा के शानदार प्रदर्शन से इलेक्ट्रिकल टीम को जीत की बड़ी कामयाबी मिली।जिससे मैच में इलेक्ट्रिकल टीम ने 29 रनों से जीत हासिल की।

जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विकेट में कुछ नमी का फायदा आरपीएफ टीम को मिला और इलेक्ट्रिकल टीम को शुरुआती झटका देने में कामयाबी भी मिली। बावजूद इसके मध्य क्रम में फैज अली खान, राहुल मिश्रा और राकेश शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत इलेक्ट्रिकल टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में सफल रही। जिसमें राहुल मिश्रा ने सर्वाधिक 45 गेंद में 80 रन बनाए। वहीं राकेश शर्मा ने 39 बॉल में 59 रन ठोक दिया। फैज अली खान ने तेज 20 रन बनाए, जबकि कप्तान संतोष प्रकाश 10 रन ही बना सके।

जबाब में आरपीएफ की टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, टीम ने तेज शुरुआत भी की, परंतु, मैच का टर्निंग प्वाइंट संतोष प्रकाश की धारदार गेंदबाजी रही। संतोष ने अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 24 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर आरपीएफ टीम की कमर तोड़ दी। जहां से आरपीएफ टीम की फिर वापसी नहीं हो पाई। राहुल मिश्रा ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटक लिए। इलेक्ट्रिकल टीम के ज्योति कुमार ने भी अपने टीम के लिए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

इस तरह आरपीएफ की टीम लक्ष्य से धीरे-धीरे दूर होती चली गई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। आरपीएफ के तरफ से बल्लेबाजी में प्रमुख योगदानकर्ता रहे अरविंद जिसने 30 गेंद पर तेज 51 रन बनाए। अमन 43 रन बनाकर नाबाद रहे और आनंद ने 22 रन का योगदान दिया। आरपीएफ टीम के सबसे सफल गेंदबाज चंदन रहे जिन्हें 2 विकेट मिला। इस प्रकार इलेक्ट्रिकल टीम प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 रनों से जीत गई। इलेक्ट्रिकल टीम की यह लगातार इस प्रतियोगिता में नौवीं जीत थी।

शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच, राहुल मिश्रा के नाम मैन ऑफ द सीरीज व् बेस्ट बैटर का खिताब

फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रीक टीम के राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। बेस्ट बैटर का खिताब भी प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने के लिए राहुल मिश्रा को दिया गया, परंतु उनके द्वारा यह पुरस्कार इंजीनियरिंग विभाग के रंजीत को पूरे प्रतियोगिता में शानदार बैटिंग के लिए एवं जूनियर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रतियोगिता का बेस्ट बॉलर बने मैकेनिकल टीम के सुनील जिसने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 19 विकेट लेकर सबसे अव्वल रहे।

विदित हो कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक एस के तांती, मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनीष सौरव, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अभिषेक कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता-वन कृष्ण मोहन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

प्रतियोगिता का शानदार समापन और सफल आयोजन के लिए मंडल क्रीड़ा संघ सोनपुर के सदस्यों, सचिव और सचिव (क्रिकेट) को विशेष रूप से मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी की ओर से साधुवाद मिली।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *