ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट शिविर संख्या एक में 7 अप्रैल से जलापूर्ति बंद होने वाला है।
इस गर्मी में अगर जलापूर्ति बंद होती है तो रहिवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पर सकता है। बताते चले कि तेनुघाट में जलापूर्ति की सप्लाई करने वाले आरती कंस्ट्रक्शन के साझेदार सुजीत सिन्हा ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट को एक पत्र प्रेषित कर बताया कि उनकी आरती कंस्ट्रक्शन को तेनुघाट ग्रामीण जिला पूर्ति योजना का कार्य आवंटित किया गया था।
कार्य समाप्ति के बाद 10 अगस्त 2021 से जलापूर्ति चालू किया गया। मगर 1 दिसंबर 2023 से जलापूर्ति योजना का भुगतान लंबित है। जिसे लेकर 16 फरवरी 2025 को कनीय अभियंता के द्वारा विपत्र समर्पित किया गया। परंतु मार्च बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया।
आगे बताया गया कि उक्त जलापूर्ति योजना में शत प्रतिशत गृह संयोजन किया जा चुका है। इस दौरान बिजली बाधित रहने या नहर बंद रहने पर स्रोत नहीं रहने के कारण ही जलापूर्ति बाधित होता रहा है। इसके अतिरिक्त किसी और वजह से एक दिन भी जलापूर्ति बंद नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में विपत्र का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है। जिस कारण जलापूर्ति सुचारू रूप से चलाने में कठिनाई हो रही है।
उक्त पत्र की प्रतिलिपि झारखंड सरकार के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंचल धनबाद एवं तेनुघाट पंचायत की मुखिया को भी प्रेषित किया गया है। इस बारे में मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस बात की संज्ञान मुझे आज मिल रही है। अति शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी पानी की समस्या से परेशानी नहीं होगी।
जो भी पदाधिकारी की गलती होगी, उनके उपर कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ ने बताया कि इस बारे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से जानकारी लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
67 total views, 67 views today