एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार का क्षेत्र के इनमोसा पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा 4 अप्रैल को पुष्प गुच्छ के साथ सम्मान किया गया। यहां उपस्थित इनमोसा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परिचयात्मक बैठक की।
महाप्रबंधक के साथ परिचयात्मक बैठक के अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे। मौके पर महाप्रबंधक ने अपना पुराना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कार्य के दौरान पुराने माइनिंग स्टाफ से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि उनका महत्व इसलिए भी है कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों के सुरक्षा के प्रति और कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी जिम्मेवार है।
इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने कहा कि माइनिंग स्टाफ प्रबंधन को लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग के लिए तत्पर है। प्रबंधन को भी चाहिए कि माइनिंग स्टाफ के काफी सारे लंबित मांगों पर कार्यवाही करते हुए उसका निष्पादन करे। क्षेत्रीय सचिव डी पी मौर्या और अध्यक्ष अनिल सिंह ने महाप्रबंधक को क्षेत्र की माइनिंग स्टाफ के समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और निराकरण हेतु कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर इनमोसा के कारो सचिव निरंजन सिंह, खासमहल सचिव शैलेन्द्र, बोकारो कोलियरी सचिव पुरुषोत्तम, अध्यक्ष विनोद शर्मा, कारो अध्यक्ष डोमन पासवान, करगली सचिव खुर्शीद, सुदीश कुमार, पिंटू कुमार, महेश रजक आदि उपस्थित थे।
36 total views, 1 views today