कंप्यूटर प्रशिक्षनार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी मंडपवारी चौक स्थित डिजिटल सेंटर में संचालित इपेक्स एकाडेमी के तत्वावधान में यहां के पंचायत सचिवालय में 4 अप्रैल को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का अयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार एपेक्स एकेडमी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त क्षेत्र के 30 युवक-युवतियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण आमंत्रित शिक्षको एवं पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों किया गया। मंच पर उद्घोषक का दायित्व युवक सूरज रविदास ने निभाया। एपेक्स एकेडमी के फाउंडर अंकित कुमार जायसवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनकी व्यापक सहयोग बरकरार रहने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, उप मुखिया रियाज अहमद, गौतम पाल, एनायत हुसैन, शिक्षक एलडी मुंडा, मध्य विद्यालय के गोपाल पाल, आनंद मोदक, चंचल जायसवाल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के श्याम साव, नगीना हरिजन, पवन मिश्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के निर्मल मिश्रा, अंगवाली उच्च विद्यालय के संजय मिश्रा के हाथों प्रमाण-पत्र दिया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालो में आसना खातून, सुलेखा कुमारी, सोना कुमारी, राजकुमार यादव, अनिल कुमार घासी, रूपा कुमारी, संगीता कुमारी, पूजा कुमारी, पियूस मिश्रा, देव मोदक, अफरीन परवीन, निरंजन रजवार, विशाल कुमार, स्नेहा कुमारी, भूमि कुमारी, जया कुमारी, रिया कुमारी, प्रिंसी कुमारी, प्रकाश रजवार, सोनी कुमारी, शांति कुमारी, राहुल, आमीन, शबाना प्रवीण, सिल्पा कुमारी, तस्बिक रजा, संचिता मुर्मू, मासूम अंसारी, संजीत दत्ता, अनमोल कुमार आदि को मेडल के साथ प्रमाण-पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में व्यवस्था को संभालने में सौरव कुमार मिश्रा, मनु यादव, अनीश जायसवाल, सुजीत मोदक, सोनू यादव आदि सक्रिय रहे।

 152 total views,  152 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *