फाउंडेशन ने चिल्ड्रेन पार्क में वृहत शिविर लगाकर दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह। स्व नरेंद्र सिन्हा की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क बरमसिया में लोगों ने स्व नरेंद्र सिन्हा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया।
इस अवसर पर उनकी स्मृतिशेष मे नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने 30 यूनिट रक्तदान किया । साथ ही लोगों ने जनहित के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया।
कार्यक्रम के संबंध में फाउंडेशन के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्व नरेंद्र सिन्हा के बड़े भाई अजय कुमार सिंह मंटू ने बताया कि उनके अनुज स्व नरेंद्र सिन्हा गिरिडीह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रहे। अपने जीवन काल में विशेष कर कोरोना कल में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जनसेवा किया । उनकी सेवा कार्य को नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जाता रहा है एवं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में उनके जयंती के अवसर पर यहां उनके स्मृति शेष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया।
जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी पुरस्कृत
इसके साथ ही नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल के A डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विजेता एवं उपविजेता रहे टीमों के बीच आज जयंती के अवसर पर उनके बीच पारितोषिक का वितरण किया गया। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । उन्होंने बताया कि आज जयंती कार्यक्रम के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं परिषोतक वितरण का कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह मोहम्मद नदीम, पूनम सिन्हा, अंजनी सिन्हा,विकास सिन्हा, डॉ एस के सिंह, मदन लाल विश्वकर्मा,नवीन सिंहा,सतीश कुंदन, अधिवक्ता जे.पी. राय, राजेश सिन्हा, रंजय बरदियार,राज कमल राजेश, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथुन चंद्रवंशी, आयुष सिन्हा, कनिष्क सिन्हा मो राजा, मोहम्मद चांद रशिद,आलोक सिन्हा ,समेत कई लोग उपस्थित रहे।
41 total views, 2 views today