एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चैत्र नवरात्र को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ दुर्गा मंडप प्रांगण में स्थापित चैती दुर्गा का पट 3 अप्रैल की संध्या विधि विधान से खोला गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने विधिवत फीता काट कर तथा पूजा अर्चना कर चैती दुर्गा पूजा का शुभारंभ किया।
चैती दुर्गा का पट खुलने के अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह पर्व सनातन काल से चला आ रहा है। साथ ही यह नववर्ष के आगमन में शक्ति स्वरूपा माता का आह्वान के रूप में चैती दुर्गा पूजा को माना जाता है।
मौके पर पूजा के यजमान रामेश्वर चौधरी और उनकी धर्म पत्नी के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, समाजसेवी राजेश शर्मा, रामेश्वर कुमार मंडल, दीपक रंजन, यमुना यादव, मृदुल घोष, एस एन नियोगी, पूजा कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, सचिव मंटू यादव, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, रंजीत सिन्हा, उपेंद्र सिन्हा, खीरु यादव, ललन सिन्हा, बरियार महतो, मोहन यादव, राजेंद्र तिवारी, रमेश यादव, श्रद्धालु सुष्मिता बनर्जी, पायल कुमारी, गरिमा कुमारी, पीहू गोस्वामी, अवीरा दत्त सहित दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
60 total views, 9 views today