एसडीओसीएम द्वारा 20 लाख टन कोयला उत्पादन सौ करोड़ मुनाफा का अनुमान-पीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी एरिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में 48.90 लाख टन कोयला उत्पादन किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएम रंजय सिन्हा ने एक अप्रैल को कहा कि सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका है। उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम 27.80 लाख, एसडीओसीएम -20 लाख टन, ढोरी खास -1.30 लाख टन कोयला का उत्पादन किया गया। इसी तरह ओबी का निस्तारण 132 लाख क्यूबिक मीटर किया गया। वहीं डिस्पैच 46.50 लाख टन किया गया है।
जीएम सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 -26 में सीसीएल मुख्यालय से लक्ष्य 54 लाख टन कोयला उत्पादन और ओबी का निस्तारण 150 लाख टन क्यूबिक मीटर मिला है। इस अवसर पर एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि उनकी परियोजना ने 20 लाख टन कोयला का उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया है। कहा कि परियोजना को लगभग सौ करोड़ मुनाफा होने का अनुमान है। जिससे यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों में हर्ष है। इसे लेकर एक अप्रैल को परियोजना में कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया। साथ हीं पूजा अर्चना की गई और मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर एसओ माइनिंग ए के पाठक, पीओ राजीव कुमार सिंह व रंजीत कुमार, एसओ ईएंडएम जी. गौतम, मैनेजर राजीव कुमार, एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर डी के सिंहा, एसओ एक्स यूके पासवान, पीई अमित कुमार व मधु रंजन सहित यूनियन प्रतिनिधि मुरारी प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह, जितेंद्र दूबे, रवि शंकर ठाकुर, मोहम्मद कलामुद्दीन, विनोद बिहारी चौधरी, पंचूराम, राजेश पासवान, भीम महतो, लक्ष्मण साव, राकेश कुमार, पवन सिंह, मदन सिंह ,अभय कुमार सिंह, पंकज सिंह, नकुल महतो आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।
75 total views, 7 views today