एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नहाय खाय के साथ एक अप्रैल से चार दिवसीय चैती छठ का शुभारंभ हो गया है।
छठ व्रतियों ने नदी-तालाब में स्नान करने के बाद कद्दू भात खाया। खरना पूजा के साथ 2 अप्रैल से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा। आगामी 4 अप्रैल को उदियमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन हो जायेगा।
बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल मे चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि एक अप्रैल को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया। छठ व्रतियों ने स्नान कर घरों में गंगाजल लाकर पूजन करने के बाद अरवा चावल, सेंधा नमक, चने की दाल, लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर 4 दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लिया।
59 total views, 5 views today