आग लगने से चकपहाड़ चौर में दर्जनों एकड़ भूमि में लगा गेहूं की फसल बर्बाद

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिजली के हाई टेंशन तार से निकले चिंगारी के कारण आग लगने से चकपहाड़ चौर में दर्जनों एकड़ भूमि में लगा गेहूं की फसल बर्बाद हो गया। काफी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया। माले नेता ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मोरबा-समस्तीपुर मार्ग पर समस्तीपुर जिला के हद में चकपहाड़ चौर में दर्जनों एकड़ गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गया। बिजली की शर्ट सर्किट से आग लगना बताया जाता है। रहिवासी किसानों ने ट्रेक्टर से खेत जोतकर अग्निशमन सेवा की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक दर्जनों बिघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फसल को जलते देख किसानों द्वारा दहाड़ मारकर रोने से पुरा वातावरण क्रंदनमय बना रहा।

इसे लेकर भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार से आगलगी पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह आग हाई टेंशन बिजली के तार के टकराने से निकले चिंगारी से लगी, जिससे किसानों का महीनो की मेहनत बेकार गया है।

 47 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *