एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 में शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन यहां कार्यरत कामगारों की कड़ी मेहनत, स्टेकहोल्डर तथा श्रमिक प्रतिनिधियों का सहयोग एवं अधिकारियों की कुशल नेतृत्व का प्रतिफल है।
उक्त बातें कथारा कोलियरी के पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कही। पीओ सिन्हा ने बताया कि कोलियरी परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कोयला उत्पादन में 133 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज किया है, जिसमें परियोजना द्वारा 9 लाख 43 हजार 842.2 टन कोयला उत्पादन कर पिछले साल के उत्पादन 4,19,278 टन की अपेक्षाकृत 5,24,564 टन अधिक कोयला उत्पादन किया है।
हालांकि, परियोजना का कोयला उत्पादन लक्ष्य 14 लाख टन दिया गया था, जिसमें कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो पाया। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में कथारा कोलियरी नए लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेगा। बताया जाता है कि कथारा कोलियरी द्वारा केवल एक माह मार्च महीने में 13,519 टन कोयला उत्पादन किया। वहीं इस वर्ष विभागीय स्तर पर 1 लाख 28 हजार 320 टन तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से 8 लाख 15 हजार 522.2 टन कोयला उत्पादन संभव हो पाया। जबकि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में विभागीय स्तर पर परियोजना द्वारा मात्र 17 हजार 240 टन कोयला उत्पादन हो पाया था।
इसी प्रकार आउटसोर्सिंग में इस वर्ष 8 लाख 15 हजार 522.2 टन जबकि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में इससे आधा 4 लाख 2 हजार 38.24 टन ही उत्पादन हो पाया था। वहीं ओभर बर्डेन रिमूव के मामले में पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग चार गुना अधिक अधिभार हटाया गया। जिसमें परियोजना द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 में 46 लाख 18 हजार 218 क्यूबिक मीटर जबकि वित्तीय वर्ष में 2023 -24 में 13 लाख 83 हजार 41 टन ही रिमूव् कर पाया था।
इस अवसर पर परियोजना के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सीनियर मैनेजर आरके सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन रत्नेश कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक कौशल कुमार, डीपु प्रबंधक अवनीश कुमार, सेफ्टी प्रबंधक अनीश कुमार दिवाकर, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, उप प्रबंधक राजीव रंजन, पीओ के वरीय निजी सहायक रामा शंकर मिश्रा आदि ने परियोजना के बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार और परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा को दी है।
68 total views, 8 views today