मुंबई। पासबान-ए- अदब (Pasbaan e Adab) का 11वां अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन वर्ली स्थित नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम (Nehru centra auditorium) में आयोजित किया गया है। 24 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में देश की नामी गिरामी हस्तियों के अलावा पासबान -ए- अदब के खुले मंच से युवा पीढ़ी को कई संदेश दी जाएगी। इस संस्था के संचालक आईपीएस कैसर खालिद ने हिंदी साहित्य सम्मेलन और कवि सम्मेलन के जरीये खोई हुई भाषाई मर्यादाओं को फिर से जगाने की कोशिश की है।
महाराष्ट्र के आईजी कैसर खालिद द्वारा आयोजित 11वां अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश-विदेश के श्रेष्ठ कवियों द्वारा अपनी रचनाओं की प्रस्तुती की जाएगी। इस कार्यक्रम में जावेद अख्तर, डॉ. लक्ष्मण शर्मा, इरशाद कामिल, खान शमीम, अतहर शकील, रंजीत सिंह चौहान, शरीफ कैफी, मदन मोहन दानिश, मनीष शुक्ला, राफिया शबनम आबिदा, एजाज असद, डॉ. जाकिर, कमर सिद्दीकी आदि मौजूद रहेंगे।
466 total views, 1 views today