एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला के हद में कटरा प्रखंड के मां चामुंडा स्थान में 30 मार्च को नव संवत्सर दिवस के अवसर पर चामुंडा दरबार में सर्वधर्म सद्भाव एवं स्वधर्म निष्ठा पर आधारित सत्संग सेवा विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में शक्तिपूजा की महिमा एवं शक्तिपीठ चामुंडा स्थान की विश्व प्रसिद्ध ख्याति की चर्चा की गयी। मानस पाठ, भजन, संतों के प्रवचन, आरती पूजन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने की।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज के भजन पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रामा प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, यशी, संजीव कुमार, अवधेश कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ललन ठाकुर, सुरेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंह, विनोद पांडेय, नवल तिवारी, बिंदु देवी, रमाकांत चौधरी, रामपदार्थ साह, चामुंडा मंदिर न्यास समिति के रघुनाथ चौधरी, प्रो. सुरेश साह, पंडित मुरारी झा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सत्संग प्रेमी सभी भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
63 total views, 1 views today