शोमुवा व् राकोमयू द्वारा भव्य इफ्तार का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार स्थित परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन में बीते 28 मार्च की संध्या इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावते इफ्तार में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के माननेवालों ने शिरकत की।

जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अफजल अनीस ने बताया कि शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के संयुक्त तत्वावधान में दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी जाति और धर्म के माननेवालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का मजबूत संदेश गया।

दावत-ऐ-इफ्तार में सीसीएल से सेवानिवृत्त बुजुर्ग अबु मोहम्मद, जिनकी उम्र लगभग 98 वर्ष है ने भी शिरकत की। इस दौरान आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उपस्थित जनों ने आयोजन समिति के इस पहल की सराहना की और इसे समाज में एकता और प्रेम की भावना को मजबूत करने वाला बताया।

दावत-ए-इफ्तार में शोमुवा संरक्षक सुबोध सिंह पवार, आरसीएमयू के बिरेन्द्र सिंह, जयनाथ ताँती, यूनाईटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, शोमुवा अध्यक्ष श्याम मुंडा, सचिव मुन्ना सिंह, मो. रफीक अंसारी, असलम मास्टर, सरोज मास्टर, मो. जलील अंसारी, मो. बलाल अंसारी, खुर्शीद, शेर मोहम्मद, रतन निषाद, मिन्हाज मंजर, मो. फराज, विचित्रा, अरशद आरफीन, शेखर पासवान, मो. मजीद, निर्मल नाग, गुलबक्स अंसारी, मो. जावेद अंसारी, राजेश पासवान, लायक अहमद, मो. अजीज शेख, मो. एकबाल मल्लिक, डॉ अबरारुल हक इत्यादि सैकड़ों शामिल हुए।

 52 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *