कार्यालय संवाददाता/मुंबई। इस्लाम के पांच अहम एरकानों में से एक रमजान शरीफ का रोज़ा भी है। 2025 के रमज़ान शरीफ में महज आठ साल के मोहम्मद आहिल मुजाहिद सय्यद ने 25 में से 20 रोज़ा मुकम्मल कर अपने खानदान सहित पास पड़ोस के लोगों को चौंका दिया है। लगभग 32 डिग्री, शिद्दत की गर्मी और मौसम के बदलते मिजाज के बावजूद मासूम ने हार नहीं मानी और अल्लाह रब्बुल इज्जत के मोकदास एरकान को पूरा किया “माशाअल्लाह”। मासूम मोहम्मद आहिल के हौसले को सलाम है।
मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिला के राबोड़ी स्थित रोशन रेजीडेंसी में रहने वाले मो.मुजाहिद सय्यद के खानदान का यह चिराग अपने पुरखों के रोज़ा रखने की शान को बरकरार रखा है। 32 डिग्री, शिद्दत की गर्मी होने के बावजूद मासूम बच्चे ने हार नहीं मानी और अल्लाह के मोकदास एरकान को पूरा किया। पढ़ाई में तेज मो.आहिल सय्यद अपने उम्र के बच्चों में काफी तेज तर्रार है।
हालांकि इफ्तार से घंटा दो घंटा पहले निढ़ाल आहिल की नजर दीवार घड़ी पर लगी रही और वह कभी अपनी अम्मी तो कभी खाला से यह पूछता नजर आया कि कब होगी अजान और इफ्तार। फिलहाल मुंबई का तापमान देश के अन्य राज्यों से अलग थलग है। मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तट पर होने के बावजूद फिलहाल मुंबई का तापमान 32 डिग्री को पर कर रहा है।
Tegs: #Just-eight-year-old-mo-ahil-sayyid-completed-20-fasts
120 total views, 2 views today