प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र व् बच्चों को प्रदान किया गया उपहार
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार ललित कला अकादमी पटना की कला दीर्घा में अकादमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस के अवसर पर चल रहे महिलाओं के लिए एप्लिक – कशीदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बीते 8 से 24 मार्च तक आयोजित कार्यशाला में बड़ी संख्या में गणमान्य व् दिव्यांग जनों ने शिरकत की। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित दिव्यांग छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के मौके पर 25 मार्च को कला दीर्घा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला समापन समारोह में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं बच्चों को उपहार प्रदान किया गया। संग्रहालय निदेशालय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशक रचना पाटिल एवं ललित कला अकादमी पटना बिहार की सचिव अमृता प्रीतम ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प वृक्ष और बच्चों द्वारा तैयार कलाकृति से किया।
अकादमी सचिव अमृता प्रीतम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोनों विद्याओं के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा तैयार कलाकृतियों के साथ-साथ महिलाओं द्वारा एप्लिक कशीदाकारी के उत्कृष्ट कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
समापन समारोह में अमृता प्रीतम अकादमी सचिव- सह- विशेष कार्य पदाधिकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, कार्यक्रम के प्रशिक्षक रूमा वर्मा एवं मनोज कुमार साहनी के साथ-साथ जितेन्द्र मोहन, देवपूजन कुमार, विजय कुमार, ओमकार नाथ, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी, मन्दु कुमार एवं कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन वरिष्ठ कलाकार बिरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
175 total views, 3 views today