डीवीसी आवास व् जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करवाना पहली प्राथमिकता-मरांडी
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल में भूसम्पदा पदाधिकारी के रूप में जॉयस अलीफस मरांडी ने 25 मार्च को पद भार ग्रहण किया। जिनका स्वागत सिविल कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर किया। ज्ञात हो कि, इनसे पहले अविनाश कुमार सिन्हा बोकारो थर्मल में भूसम्पदा पदाधिकारी थे, जिनका तबादला मैथन कर दिया गया है।
नव पदस्थापित भूसम्पदा पदाधिकारी सह उप महाप्रबंधक जॉयस अलीफस मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2001 में उन्होंने चंद्रपुरा में डीवीसी में ज्वाइन किया था। उनका पैतृक आवास दुमका के बदरजोड़ी गांव में हैं। बोकारो थर्मल से पहले वे मैथन में सीएसओ इंचार्ज के पद पर थे।
उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल में डीवीसी आवास एवं डीवीसी की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र के रहिवासियों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एचएमकेयू के सैमुअल लकड़ा, कामगार संघ के रवि चंद्र कुमार, भामसं के अरघा बासु, सीटू के बिके सिंह सहित अन्य सिविल कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
101 total views, 2 views today