कार्यालय संवाददाता/मुंबई। चेंबूर पुलिस ने पांचवी कक्षा में पढने वाली एक छात्रा के अभिभावक की शिकायत पर साधू वासवानी हाई स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अभिभावक और छात्रा सहित शिक्षिका का बयान भी लिया है। इस मामले की जांच फिलहाल पुलिस उप निरीक्षक सुनील मोरे कर रहे हैं। एफआईआर के मुताबिक यह मामला 21 मार्च का है, लेकिन शिकायत 23 मार्च को की गई। इस मामले की नजाकत को देखते हुए आरोपी या छात्रा का नाम प्रकाशित नहीं किया जा सकता।
चेंबूर स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक चेंबूर के आरसी मार्ग स्थित साधू वासवानी हाई स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा अपनी किसी सहभागी के साथ पीछे मुड़कर बात कर रही थी। इसी बात पर टीचर ने छात्रा को हाथ आगे करने को कहा, फिर टीचर ने जैसे ही छड़ी मारी, छात्रा ने हथेली पीछे कर ली। इस पर टीचर भड़क गई और गुस्से में उन्होंने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद छात्रा घर पहुंची, तो घबराई हुई थी, उसके आंखों से आंसू देख अभिभावक ने वजह पूछी, तो पुरे मामले का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि एफआईआर दर्ज होने से पहले चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सदानंद राणे ने उक्त छात्रा के अभिभावक को समझाने की कोशिश की क्योंकि कई बार बच्चों की भी गलतियाँ होती हैं। लेकिन अभिभावक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने शिक्षिका पर अपनी बेटी के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
Tegs: #Chembur-police-filed-fir-on-teacher
50 total views, 3 views today