चाकन एलपीजी प्लांट के अधिकारियों के खिलाफ एजेंसियों का धरना-प्रदर्शन
मुश्ताक खान/ मुंबई। विस्फोटक व अन्य सरकारी नियमों को ताक पर रखकर एचपीसीएल (HPCL) की म्हालुगे इंगले चाकन एलपीजी प्लांट (Chakan LPG Bottling plant) के अधिकारियों द्वारा जबरन कर्मचारियों से 5 किलोग्राम के व्यवसायिक छोटे सिलेंडरो को भरवाया जा रहा है। अनहोनी को दावत देते अधिकारियों के कारण इस प्लांट में कभी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। अगर कोई हादसा होता है तो बड़े पैमाने पर सरकारी व निजी लोगों को नुकसान हो सकता है। इसके बाद भी अधिकारी उत्पादन को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं और एलपीजी के डीलरों को अधिक से अधिक बेचने पर मजबूर कर रहें हैं। जबकि बाजार में 5 किलोग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरों के खरीददारों का भारी अभाव है।
गौरतलब है कि एचपीसीएल की पुणे स्थित म्हालुंगे इंगले चाकन एलपीजी भराई संयंत्र के अधिकारियों के दबाव में काम कर रहीं एलपीजी गैस एजेंसियों के सामने संकटों के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि यहां के उच्च अधिकारियों द्वारा 5 किलोग्राम के व्यवसायिक छोटे सिलेंडरो को अधिक से अधिक बेचने का फरमान जारी किया गया है। इसे लेकर आनंद एचपी गैस एजेंसी के मालिक आनंद डोलस व उनके सहयोगियों ने चाकन एलपीजी प्लांट के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसके तहत आनंद डोलस व उनके सहयोगियों ने चाकन एलपीजी प्लांट के अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद एचपी चाकन प्लांट के चीफ रीजनल मैनेजर (मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक) श्रीनिवास राव नल्ली और सेल्स अधिकारी चित्रा नायर गैस एजेंसियों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन पर 5 किलोग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरो को अधिक से अधिक बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं।
ताकि मोदी सरकार की उज्जवला योजना के साथ -साथ इसे भी आगे बढ़ाया जा सके और अपनी तरक्की को सुनिश्चित किया जा सके। 5 किलोग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरों के मुद्दे पर आनंद एचपी गैस एजेंसी के मालिक ने पुणे-नासिक हाईवे पर स्थित राज गुरूनगर के शिवधान पैलेस में अधिकारियों को निमंत्रण दिया व अपनी समस्याओं से लिखित तौर पर अवगत कराया। इतना ही नहीं उन्होंने सेल्स आफिसर से अपने गोदाम का भी सर्वे कराया।
उनके गोदाम में क्षमता से अधिक 5 किलोग्राम के व्यवसायिक सिलेंडर अब भी बड़ी मात्रा में खरीदारों के अभाव में पड़े हैं। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि चाकन एलपीजी प्लांट में 5 किलोग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरों को सुरक्षा की दृष्टी से भरने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी विस्फोटक नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों द्वारा सिलेंडरों की भराई धड़ल्ले से की जा रही है और एजेंसियों को बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
इस मुद्दे पर मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास राव नल्ली से उनके मोबाईल क्रमांक 9440259519 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस लिए उनकी प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार की उज्जवला योजना से हट कर काम अपने फायदे के लिए काम कर रहे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अधिकारियों द्वारा न केवल चाकन पुणे बल्कि मुंबई और राज्य के लगभग सभी गैस एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 5 किलोग्राम के व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत 14.2 किलोग्राम से दोगुनी होती है। जिसके कारण बाजार में इसके खरीदारों का भारी अभाव है।
2,594 total views, 1 views today