रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। दो दिवसीय 12वीं झारखण्ड राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का धनबाद में आयोजन जिले के लिए गौरव की बात है।
उक्त बाते धनबाद के जिला खेल पदाधिकारी उमेश कुमार लोहरा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आज धनबाद में पूरे राज्य के 638 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लेकर धनबाद की धरती को धन्य किया है। कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों वर्ग के विजेता को 10200/- रुपए नगद राशि (5100/ प्रति) एवं सभी तकनीकी पदाधिकारियों को टी शर्ट देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, संचालन मानद चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव मदन कुमार राय ने किया।
मौके पर तेजनारायण, आलोक कुमार, प्रद्युम्न पांडेय, प्रेम कुमार, संतोष कुमार, हैदर हुसैन, जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी, जिला पर्यटन विशेषज्ञ संतोष, सागर कुमार सहित 22 जिलों के कबड्डी प्रशिक्षक एवं प्रबंधक उपस्थित थे।
100 total views, 2 views today