ऑफिसर क्लब में दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का आगाज

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय द्वारा बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो के सौजन्य से 21 मार्च को जिला स्तरीय दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का आगाज किया गया।

दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन के. बी. कॉलेज बेरमो की ओर से ऑफिसर क्लब कथारा में आयोजित किया गया। उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, झारखंड फाउंडेशन के निदेशक डॉ जय देव महतो, बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सह विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ आर आर पॉल, प्रतिनिधि कुलपति डॉ हसीन अख्तर, केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात संविधान पर पुष्पांजलि दी गई।

युवा संसद कार्यक्रम के पहले दिन कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अगर आप युवा भारत के विकास में योगदान देने और अपने विचारों को प्रभावशाली मंच पर प्रस्तुत करने का सपना देखते हैं तो यह आप युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है। पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट से युवाओं के राष्ट्रीय निर्माण संबंधी विचारों को अभिव्यक्ती का अवसर है।

उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक आजादी के सौ साल पुरा होने से पूर्व विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए युवा वर्ग का आह्वान किया तथा कहा कि आज देश के कई राज्यों यथा मध्य प्रदेश, ओड़िशा, छतीसगढ़ आदि में युवा वर्ग मुख्यमंत्री बनकर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कहा कि उपरोक्त सभी पूर्व में विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं।

निदेशक डॉ जय देव महतो ने कहा कि यह पहल छात्रों को नीति निर्माताओं की भूमिका निभाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे उन्हें देश में भविष्य की नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए तैयार किया जा सके। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।

प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि बोकारो एवं धनबाद जिले के चयनित 150 प्रतिभागी एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर विचार रखने हेतु जिला स्तर पर आमंत्रित किया गया है। डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल की ओर से 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य विधानसभा में अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।

विश्वविद्यालय केडॉ आर आर पॉल ने बताया कि युवाओं को भविष्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का यह अवसर है। डॉ हसीन अख्तर ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पहल का उद्देश्य युवा दिमागों को शसक्त बनाना और युवाओं को राष्ट्रीय व वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बहस और चर्चाओं में शामिल कर उनके बीच नेतृत्व को बढ़ाना है।

उद्घाटन सत्र में मंच संचालन कार्य डॉ अरुण रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने किया। उद्घाटन सत्र के समाप्त होने के बाद एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन शुरू किया गया, जिसमे बोकारो एवं धनबाद दोनों जिलों के युवाओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के पांच सदस्यों में डॉ आर आर पॉल, योगेश्वर महतो बाटुल, डॉ जय देव महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, सहायक प्राध्यापक डॉ बासुदेव प्रजापति शामिल हैं।

इस अवसर पर मंच संचालन डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, स्वागत भाषण प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने किया। उद्घाटन सत्र के बाद बोकारो एवं धनबाद दोनों जिलों के चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल करवाया गया।

जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ मधुरा केरकेट्टा,डॉ प्रभाकर कुमार, जिला युवा नोडल पदाधिकारी गौरव कुमार, संजय कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ सुशांत बैरा, डॉ शशि कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, हरीश नाग, रवि यादविंधु, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, करिश्मा, काजल, संजय, भगन घासी, मेहराज शिवेंद, विनोद केवट, आबिद जहां, रमेश टुडू, सूरज बेसरा समेत कॉलेज के छात्र-छात्रा, बोकारो एवं धनबाद दोनों जिलों के चयनित प्रतिभागी, एनएसएस के स्वयं सेवक शामिल रहे।

 61 total views,  61 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *