अकीदतमंदों ने की हजरतदाता कुरबान अली के मजार पर चादरपोशी

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय के सटे सुरजुडीह गांव में स्थित हजरत दाता कुरबान अली शाह बहारशफी चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स का आयोजन किया गया।

यहां आयोजित उर्स के दूसरे दिन 21 मार्च को अकीदतमंदों व हाजतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड, बंगाल, बिहार, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अनेक आम ओ खास ने विभिन्न धर्मों व जाति के माननेवालों ने शहंशाह-ए-झारखंड के मजार चदरपोशी कर अमन चैन की दुआं मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन बीते 20 मार्च को जलसा का आयोजन किया गया।

दूसरे दिन मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध योगेन्द्र प्रसाद महतो की धर्म पत्नी सह गोमिया के पूर्व विधायक बबिता देवी, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, ज़िप सदस्य अमरदीप महराज, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम आदि ने कुरबान अली साह के मजार पर चादर पोशी कर क्षेत्र के अमन शांति व खुशहाली की दुआ मांगी।

ज्ञात हो कि, कुरबान अली शाह की मकबुलियत दूर-दूर तक फैली हुई है। इन्हें शहंशाह-ए-झारखंड के रूप में भी जाना जाता है। उर्स के मौके पर केवल बोकारो जिला और झारखंड प्रदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में नमाजी व् अन्य धर्मों के माननेवाले जुटे।

 111 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *