बैठक में डीसी ने राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव, मतदाता सूची सुधार पर जोर

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) ने 20 मार्च को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियों को दूर करने और स्थानांतरण संबंधी जानकारी साझा की गई।

बैठक में डीआरडीए निदेशक, निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीईओ सह डीसी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 33 स्टेकहोल्डर्स को चिन्हित किया है, जिन्हें और सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से सुझाव और शिकायतें लेकर संवैधानिक ढांचे के तहत समाधान करने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को अहर्ता तिथि मानकर नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धिकरण का कार्य किया जाता है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बैठक में हाल ही में संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव की चर्चा की गयी। राजनीतिक दलों ने सफल चुनाव संचालन के लिए डीईओ और उनकी टीम को बधाई दी और अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

 

 32 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *