अशोक कुमार सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड प्रमुख आशा राज ने गिरिडीह जिला उपायुक्त से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। जिसमें बगोदरडीह पुर्वी में पेयजल आपूर्ति योजना चालू करने तथा जमुनिया नदी पर बने चैक डेम तथा श्मशान घाट से जल आपूर्ति कुआँ कम से कम 100 मीटर दूरी होने की मांग की है।
प्रखंड प्रमुख ने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि जल आपूर्ति कुआँ और चैकडेम नजदीक होने से दुषित जल आपूर्ति होती है। इससे यहां के रहिवासी परेशान रहते है। वहीं रहिवासियों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बगोदरडीह पुर्वी में हर घर नल जल योजना के तहत कार्य तो हुआ, लेकिन हर घर जल पहुंचा नही। संवेदक की लापरवाही से रहिवासी लाभान्वित नहीं हो सके, जबकि साल बीत गया। वहीं जमुनिया नदी से जलापूर्ति योजना से रहिवासी के लाभान्वित होने से उन्हें पानी की समस्या नही होगी और सुगमता होगी।
42 total views, 1 views today