प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। वर्ष 2012 में बेस्ट मैनेजर एवार्ड से सम्मानित उड़ीसा के क्योंझर जिला के हद में बड़बील स्थित बोलेरो कंपनी के संचालक सह प्रबंधक केदारेश्वर जेना से साक्षात्कार में बताया कि अगर मेहनत सही दिशा में प्रशिक्षित लोगों के साथ किया जाय तो सफलता की उची मुकाम सरलता पूर्वक प्राप्त की जा सकती है।
प्रबंधक जेना ने वर्ष 1998 में एमबीए की पढ़ाई छोड आटोमोबाइल इंजीनियरिंग की थी। वर्तमान में महिंद्रा बोलोरों बड़बील शाखा मे कार्यरत रहते हुए उन्होंने बोलेरो सर्विसिंग करने वाले 102 कर्मियों में से 45 कर्मियों को आईटीआई का प्रशिक्षण दिला प्रशिक्षित किया है। अधिकतर कर्मी को फीटर एवं आँटोमोबाइल का प्रशिक्षण दिलाने के बाद भी उन्हें दो घंटे का अतिरिक्त प्रशिक्षण डियूटी आवर के बाद दिला ट्रेंड कर दिया है। यही कारण के उनके ट्रेंड कर्मी किसी भी नई एवं पुरानी चार पहिया वाहन का काम अच्छी तरह कर सकते है।
उन्होंने बताया कि 70 वर्षो से कार्यरत उनकी बोलेरो सेन्टर को वर्ष 2009 में बेस्ट सेन्टर का एवार्ड के लिए उड़ीसा राज्य में चयन किया गया। उनकी सर्विस सेन्टर भुवनेश्वर राज्य सर्विस सेन्टर के बराबरी में काम कर रहा है। यहाँ के बोलेरो सेन्टर द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छे संबंध बनाने हेतु रोड सुरक्षा एवं दुर्घटना बचाव जागरुगता अभियान चलाया जा चुका है।
स्कूली बच्चों की ड्राइिंग कंपीटीशन के माध्यम से दुर्घटना के रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्विस सेन्टर के अन्तर्गत संचालित सेल्स, सर्विस, स्पेयर बॉडी पार्टस, इन्सुरेश व अन्य कार्यालय की देख रेख 102 कर्मियों द्वारा की जा रही है।
42 total views, 9 views today