रंजन वर्मा/कसमारb(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में माराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह दुर्गा मंदिर के समीप बीते 17 मार्च की देर रात एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया।
घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एम्बुलेंस रांची से लौट रही थी। हादसे में एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों की वजह से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रहिवासियों ने बोकारो जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
102 total views, 2 views today