मुंबई। म्हाडा के फ्लैटों को सस्ते दरों पर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला बजरंग दल का क्षेत्रीय चीफ पितंबर हिरामन जाधव को आरसीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी ठगी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। विभिन्न मामलों के आरोपी बजरंग दल के जाधव को आरसीएफ पुलिस द्वारा तड़ीपार भी किया जा चुका है। शनिवार को अदालत ने जाधव को 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार झुंबर पगारे और जालिंधर अडबाले की शिकायत पर बजरंग दल के वाशीनाका क्षेत्रीय चीफ पितंबर हिरामन जाधव (45) को आरसीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जाधव ने सस्ते दरों पर म्हाडा का फ्लैट देने के नाम पर अलग-अलग समय पर झुंबर पगारे से 6 लाख और जालिंधर अडबाले से 3 लाख बतौर एडवांस लिया था। रुपये लेने के बाद दोनों शिकायतकर्ताओं को लंबे समय से तारीख पर तारीख दे रहा था।
इस बीच झुंबर पगारे और जालिंधर अडबाले की मुलाकात आरसीएफ पुलिस स्टेशन में हो गई। पितंबर जाधव की ठगी का शिकार हुए दोनों लोगों ने सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कदम को अपनी पूरी दास्तान सुनाई। उक्त शिकायत के आधार पर सीनियर पीआई सोपन निघोट आदेश पर एपीआई कदम ने दल बल के साथ जाधव की तलाश शुरू कर दी।
वाशीनाका में रहने वाले बजरंग दल के वाशीनाका क्षेत्रीय चीफ को पुलिस ने वडाला के प्रतीक्षा नगर से गिरफ्तार किया है। जाधव की तलाश में लगे पुलिस नाईक मधुकर वायदांडे, पुलिस सिपाही संदीप बागुल, उत्तम खराडे, शेखर साबले, विशाल भिसे और महेश राऊत ने अहम भूमिका निभाई।
आरसीएफ पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के क्षेत्रीय चीफ जाधव पर ठगी, मारपीट आदि के करीब 9 मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों उसे 6 माह के लिए तड़ीपार भी किया गया था। इसके बाद भी उसने ठगी की। शनिवार को जाधव को कुर्ला कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
904 total views, 2 views today