प्रहरी मेला के समापन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन को प्रेरित करता है प्रहरी मेला-डॉ लंबोदर महतो

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रहरी मेला का समापन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित प्रहरी मेला (रजत जयंती) के समापन समारोह में मेला प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला का समापन किया गया।

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि आजसू नेता काशीनाथ सिंह ने फीता काटकर व् स्वर्गीय जायसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यह मेला क्षेत्र के रहिवासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन समाज का निर्माण के लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं को शराब और जुए से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बिहार के तर्ज पर झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग भी उठायी। कहा कि इसके लिए वे हर स्तर पर आवाज उठाएंगे। कहा कि वे जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

आजसू नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जायसवाल के कार्यों को काफी करीब से देखने का मौका मिला था। वे समाज के गॉड गिफ्टेड थे। बड़े-बड़े मामलों को सुलझाने का उनमें गजब का हुनर था। एक सरपंच की कार्यशैली क्या होनी चाहिए, उसे उन्होंने कर दिखाया। इधर, समापन समारोह में बंगाल के कलाकारों ने देर रात तक गीत-संगीत और नृत्य से दर्शकों को खूब झुमाया। धन्यवाद ज्ञापन मेला के व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह मेला और भी भव्य रूप में लगाया जाएगा। संचालन पंकज कुमार जायसवाल ने किया।

मौके पर ओम प्रकाश सहगल, भोला मुर्मू, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, संयोजक राजेश कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, देवेंद्र नाथ महतो, रामदेव मुर्मू, विनोद महतो रसलीन, राजेश महतो, संजय कुमार राय, नीरज भट्टाचार्य, सौरभ कुमार राय, राहुल कुमार महतो, सुंदरलाल घांसी, जयप्रकाश महतो, मनोज महतो, सुफलचंद्र महतो, विष्णु कुमार जायसवाल, हबीब नाज, संदीप राय, प्रेमजीतआदि।

जायसवाल, सौरभ जायसवाल, संजय जायसवाल, अखिल कपरदार, डब्लू शर्मा, युनूस अंसारी, पंकज राय, अखिलेश्वर हेंब्रम, अनुज राय, विमल पाल, लालू महतो, अभिषेक जायसवाल, तुषार जायसवाल, अविनाश रॉय, विजय ठाकुर, राजा कुमार, प्रेम रॉय, अंकुश जायसवाल, विनीत, राहुल रॉय, राहुल जायसवाल, नीतीश रॉय, मुकेश रॉय, प्रेमचंद महतो आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 61 total views,  61 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *