प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित सद्गुरु मंदिर में आगामी 22 मार्च को विहंगम योग संत समाज के संस्थापक सद्गुरु महर्षि सदाफल देवजी की मूर्ति-स्थापना की तृतीय वर्षगांठ मनाये जाने को लेकर 17 मार्च को बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार विहंगम योग संत समाज बेरमो कोयलांचल क्षेत्र ढोरी जीएम कॉलोनी सत्संग भवन में मूर्ति-स्थापना की तृतीय वर्षगांठ मनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी। उपस्थित गुरु भाइयों ने आयोजन में अपनी सहभागिता निभाने सम्बन्धी विचार दिये। मौके पर विहंगम योग के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उप संयोजक प्यारेलाल यादव, उपदेष्ठा शिवचंद यादव, केपी सिंह, पंचानन साव, जानकी यादव, नरेश मिश्रा सहित कई गणमान्य बैठक में शामिल थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार अंगवाली में श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण पाठ एवं महायज्ञ के आयोजन को लेकर 18 मार्च को दिन 9.30 बजे भव्य जल-यात्रा निकाली जाएगी। इसकी सारी तैयारी समिति की ओर से कर ली गई है। उक्त जानकारी आयोजक गौर बाबा ने 17 मार्च को दी।
39 total views, 39 views today