एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सभी गरीब परिवारों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र एवं मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पहुंच पथ से बंचित दलितों के गांव-टोले में पहुंच पथ बनाने, पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जाॅब कार्ड देने, सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने, वृद्धावस्था, मोसमाती, दिव्यांगआदि।
पेंशन 3 हजार रूपए महीना देने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम एवं 6 सौ रूपए दैनिक मजदूरी देने, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रहे लूट पर रोक लगाने, समूह एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी का लोन माफ करने, राशन में चीनी, चना, तेल, दाल आदि शामिल करने आदि मांगों को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले द्वारा आगामी 19 मार्च को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड सह अंचल घेराव की घोषणा की गयी है।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय घेराव को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में नगर व् प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर, भेरोखरा, मौलानाचक आदि क्षेत्रों में 17 मार्च को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान चलाकर रहिवासियों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गयी।
मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नेता द्वय ने कहा कि दूसरे राज्यों में गरीब तबके को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने को सरकार कई प्रकार की विशेष सुविधा दे रही है, जबकि बिहार सबसे ग़रीब राज्य है। यहां दलितों-गरीबों के स्तर को ऊंचा उठाने को सरकार को विशेष सुविधा देनी चाहिए, लेकिन सरकार दलितों-गरीबों के हक-अधिकारों में कटौती कर रही है। नेता द्वय ने गरीबों के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में कटौती करने के बजाय बढ़ोतरी करने की मांग की है।
41 total views, 41 views today