चास के तेलमच्चों ब्रिज स्थित इंटेक वेल के समीप खनन टीम की कार्रवाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 17 मार्च को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) के मार्ग दर्शन में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला के हद में चास प्रखंड के हरला थाना क्षेत्र के तेलमच्चों ब्रिज के इंटेक वेल के समीप दामोदर नदी क्षेत्र में खनन टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार खनन टीम द्वारा अवैध रूप से बालू खनिज कर लोड करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। जिसे विधिवत जब्त कर हरला थाना के सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उक्त मामले में संलिप्त एक वाहन मालिक एवं एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त छापामारी अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, हरला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।
50 total views, 7 views today