डीएम ने दिया उपलब्ध भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 17 मार्च को साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में कार्यकारी विभाग भवन प्रमंडल एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंताओं को उपलब्ध भूमि पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक समन्वय की बैठक में कहा गया कि कुछ जगहों पर छोटी -मोटी स्थानीय समस्या के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। डीएम ने इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इन मामलों का त्वरित निदान कराकर कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से इस साल जून माह तक सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिये उपलब्ध कराई गई सभी भूमि पर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यकारी विभाग भवन प्रमण्डल एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। कहा गया कि कुछ जगहों पर छोटी-मोटी स्थानीय समस्या के कारण कार्य शुरु नहीं हो पाया है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इन मामलों का त्वरित निदान कराकर कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट रूप से जून 2025 तक सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्योग विभाग से संबंधित पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंचायत स्तर पर ऑनलाइन प्राप्त सभी आवेदनों को विधिवत अगले स्टेज पर अग्रसारित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

बकाया बिजली बिल के त्वरित भुगतान के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। कहा गया कि मुख्य रूप से पंचायतीराज विभाग, पीएचईडी, नगर विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के पास अधिक बकाया राशि है। इन सभी विभागों को प्राथमिकता से बिल का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिये पीएम सूर्य घर योजना एवं कुसुम श्रीयोजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के अधिष्ठापन में सरकार द्वारा 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली के बड़े घरेलू उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर इस योजना के तहत आवेदन कराएं। उन्हें प्रेरित कर इस योजना से आच्छादित करें। बैठक में पीएचईडी को नलजल योजना के क्रियाशीलता की नियमित रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा गया।

चापाकल मरम्मती दल के कार्यों की भी दैनिक मोनिटरिंग नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा गया।
ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत चिन्हित नये संपर्क पथों के निर्माण के लिए जमीन की मापी रिपोर्ट प्राथमिकता से जमा करने का निर्देश सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया। सांख्यिकी विभाग को सभी जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। किसी भी सरकारी जमीन पर अगर कहीं भी अवैध जमाबंदी चल रही है तो इसके रद्दीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया।

जिला परिषद की जमीन पर कायम अवैध जमाबंदी को भी रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को रैंडम रूप से गृह भ्रमण कर सत्यापन करने को कहा गया। बीएलओ के मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, बंदोबस्त पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

 

 49 total views,  49 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *