इलेक्ट्रीकल टीम कप्तान संतोष प्रकाश को मिला मैन ऑफ द मैच
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रहे टी -20 अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का 12वां मैच 17 मार्च को इलेक्ट्रिक बनाम इंजीनियरिंग के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में इलेक्ट्रिकल टीम ने इंजीनियरिंग को पराजित कर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए इलेक्ट्रीकल के कप्तान संतोष प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिकल टीम के कप्तान संतोष प्रकाश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज संतोष प्रकाश एवं विकास रंजन ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। संतोष ने 56 गेंद में 78 रनों की पाली अपनी टीम के लिए खेली वहीं विकास रंजन ने 27 रनों का योगदान दिया। मध्य क्रम में फैज अली खान ने तेज 25 गेंद पर 38 रन बनाए जबकि राहुल मिश्रा ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। इस तरह टीम इलेक्ट्रिकल निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 194 रन बनाए।
दूसरी ओर 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरू के 3.5 ओवर में इंजिनियरिंग टीम के 22 रन पर दो विकेट गिर गए थे। मध्य क्रम में रंजीत और राजीव ने पाली को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी 80 रन की कर डाली, जिससे मुकाबला थोड़ा रोमांचक हो गया। रंजीत 67 रन और राजीव ने 42 रन बनाए।
इलेक्ट्रिकल टीम के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज संतोष प्रकाश और दीपक रहे जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अमरेंद्र, ओजस्वी और राहुल मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। इस तरह इंजीनियरिंग टीम निर्धारित बीस ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। इलेक्ट्रिकल टीम ने 12 रन से जीत दर्ज कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए संतोष प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस तरह इलेक्ट्रिकल टीम ने प्रतियोगिता में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
70 total views, 70 views today