रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित सात दिवस प्रहरी मेला के पांचवें दिन बीते 15 मार्च की रात्रि कुड़मालि झूमर नृत्य (पांता नाच) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरुलिया की प्रसिद्ध कुड़मालि झूमर गायिका अंबिका रानी महतो ने अपने साथी कलाकारों के साथ कुड़मालि झूमर व पांता नृत्य के साथ ऐसा सामा बांधा, कि देर रात तक हजारों दर्शक झूमते थिरकते रहे।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी गुलाम समदानी उर्फ बबलू, बगदा के पंचायत समिति सदस्य एम. भट्टाचार्य समेत अन्य अतिथियों ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर समदानी ने कहा कि यह मेला इस क्षेत्र में सामाजिक व् सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस मेला के बहाने क्षेत्र के सैकड़ो नौजवानों को एक मंच पर आकर सकारात्मक सोच को विकसित करने और सकारात्मक कार्यों को बढ़ावा देने का मौका भी मिल पाता है।
मौके पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की और इसे बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर थाना प्रभारी ने झूमर गाकर उपस्थित जनसमूह के बीच समां बांध दिया।
मौके पर सिंहपुर के पंसस विनोद कुमार महतो, गीता देव्या, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, रमेश चंचल, नीरज भट्टाचार्य, विष्णु कुमार जायसवाल, यूनुस अंसारी, डब्लू शर्मा, प्रेमजीत जायसवाल, हीरालाल जायसवाल, संजय जयसवाल, अमित जायसवाल, वकील प्रजापति, भोला स्वर्णकार, अभिषेक, अंकुश, प्रेम रॉय, राहुल रॉय किट्टू, श्रवण रॉय, तुषार जायसवाल, विजय ठाकुर, अविनाश राय, अनुज रॉय आदि मौजूद थे। संचालन पंकज कुमार जायसवाल ने किया।
41 total views, 41 views today