रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में अपने प्रतिनिधियों की की नियुक्ति घोषणा की है। यह घोषणा होली के शुभ अवसर पर की गई है।
विधायक द्वारा प्रेषित प्रतिनिधियों में राज कुमार सिंह को उत्तरी विस्थापित क्षेत्र, जुबिल अहमद को अल्पसंख्यक विभाग, प्रभात रंजन को स्वास्थ्य विभाग, हसींउर रहमान को विद्युत विभाग, संजय लाल महतो को कृषि विभाग, कुंज बिहारी पाठक को मीडिया प्रभारी, शाहिद रजा को विस्थापित अल्पसंख्यक विभाग, सुमित कुमार दास को चास अनुमंडल अस्पताल का प्रतिनिधि बनाया गया है।
पत्र में विधायक श्वेता सिंह ने कहा है कि सभी नियुक्त प्रतिनिधि अपने-अपने विभागों में जनसमस्याओं, योजनाओं और सुधार कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रतिनिधि अपने महत्वपूर्ण दायित्वों को पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता की आशाओं और उम्मीदों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। विधायक ने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि मिलकर क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
36 total views, 36 views today