माहुल फेस्टिवल की तैयारी शुरू

संवाददाता/ मुंबई। तीन दिवसीय माहुल ग्राम समिति व माहूल ग्राम हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा दसवां माहुल महोत्सव का आयोजन माहुल के मनोरंजन मैदान में किया गया है। 12 मई से 14 मई 2017 चलने वाले इस महोत्सव में (सी फूड) समुद्र की विभिन्न प्रकार की मछलियों के स्वादिष्ट पकवानों का संगम होगा। यह जानकारी समिति से सचिव एड. विनोद नायर ने दी है।

मिली जानकरी के अनुसार महुल महोत्सव के भव्य समारोह में कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक एवं समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र महुलकर की अहम भूमिका होती है। महोत्सव के दौरान माहुल के मनोरंजन मैदान सहित लगभग पूरे गांव को सजाया जाता है।

इस मौके पर कोली परंपराओं के अनुसार नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है। पिछले दस वर्षो से चल रहे इस उत्सव में माहुल ग्राम समिति व माहुल गांव हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाता है। समिति से सचिव एड. विनोद नायर के अनुसार इस माह में यहां विदेशी पंक्षियों का आगमन भी होता है।

 672 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *